पिथौरागढ़: सड़क हादसों ने ली जान, जेसीबी ऑपरेटर समेत दो की मौत

पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा हादसा डीडीहाट में हुआ, जहाँ एक जेसीबी मशीन बेकाबू होकर खाई में जा गिरी, जिसमें ऑपरेटर पंकज शाही (नाचनी क्षेत्र, भैंसकोट) की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, जेसीबी मशीन रात करीब 12 बजे बोराबुंगा के सेरा सोनाली क्षेत्र में अलाईमल से लीमाभाट की ओर जा रही थी, तभी नियंत्रण बिगड़ने से यह 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ग्रामीणों की मदद से हादसे की सूचना राजस्व पुलिस को दी गई, जिसने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की वजहों की जांच जारी है।

दो दिन पहले पिथौरागढ़ के धरासी चमेला में भी एक बड़ा हादसा हुआ था। यहां पिथौरागढ़ से मेलकू जा रही बोलेरो वाहन कफलकटिया के पास बेकाबू होकर खाई में गिर गई। इसमें वाहन चालक कमल सिंह की मौत हो गई, जो पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन चालक को बचाया नहीं जा सका। पिथौरागढ़ में बढ़ते सड़क हादसों ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें