
लखनऊ : मड़ियांव थाना क्षेत्र के पुरनिया पुल पर खुलेआम दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक युवक स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठा है, कमर में पिस्टल और हाथ में बीयर की बोतल। खुले आसमान के नीचे खुलेआम हथियार और शराब का ऐसा “आनंद” – न सिर्फ कानून का मज़ाक, बल्कि आम जनता की सुरक्षा पर भी सवाल। अब निगाहें यूपी पुलिस पर – क्या होगी कार्रवाई? या फिर ऐसे नज़ारे “नए उत्तर प्रदेश” की पहचान बनते जा रहे हैं? सवाल जनता का है, जवाब प्रशासन को देना होगा।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना मड़ियांव पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया , और वीडियो में दिख रहे दोनों आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व सख्त कार्रवाई करेगी
ये भी पढ़े – अयोध्या पहुंचा शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि