पीलीभीत :  महिला आयोग की सदस्य ने बीसलपुर में की जनसुनवाई, घरेलू हिंसा से जुड़ी मिली शिकायतें

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य ने बीसलपुर में जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को आवश्यक रूप से निर्देशित किया। उन्होंने महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में बिना देर किए कार्रवाई करने को निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने बीसलपुर तहसील सभागार में जन सुनवाई की। यहां उप जिलाधिकारी बीसलपुर नागेंद्र पांडे ने उनका स्वागत किया। महिला मामलों की सुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद मारपीट एवं पेंशन से सम्बंधित 16 शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी बीसलपुर नागेंद्र पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रगति चौहान, संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। इसके बाद महिला आयोग के सदस्य पुष्पा पांडे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीसलपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया। जिला मुख्यालय पर जनपद कारागार का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला बन्दियों से बातचीत की, समस्याओं को जाना। वहीं, सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण हुआ। इस दौरान पुलिस विभाग, महिला कल्याण विभाग एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : बहराइच में जहरीली शराब ने ली बिल्लू की जान, गांव में मचा कोहराम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल