Pilibhit : युवक की सिर कुचलकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

Puranpur, Pilibhit : बाइक लेकर घर से निकले युवक का गन्ने के खेत में लहूलुहान शव मिलने से हड़कंप मच गया। बाइक घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में खड़ी मिली। स्वजनों ने युवक के दोस्तों पर हत्या कर शव गन्ने के खेत में छिपाने का आरोप लगाया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल पर पहुँचकर जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हजारा थाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर निवासी रवि कुमार 28 पुत्र सत्यप्रकाश शादी-पार्टियों में डेकोरेशन और फेरी लगाने का काम करता था। मंगलवार शाम वह बाइक लेकर घर से निकला था। देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। स्वजनों ने फोन से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। संभावित जगहों पर खोजबीन करने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा। स्वजनों ने सोचा कि वह किसी रिश्तेदार या परिचित के घर रुक गया होगा।

बुधवार सुबह गौतम नगर चौराहा के पास स्थित गन्ने के खेत में युवक की बाइक खड़ी मिली। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर युवक की तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान राजीवनगर के पास स्थित गन्ने के खेत में युवक का शव पड़ा मिला। युवक का सिर कुचला गया था। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया।

जानकारी पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पड़ताल कर जानकारी जुटाई। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें