Pilibhit : सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

मृतक की फाइल फोटो

भास्कर ब्यूरो

Gajraula, Pilibhit : गजरौला थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी वेद प्रकाश मौर्य के 17 वर्षीय बेटे विकास मौर्य की सड़क हादसे में मौत हो गई। विकास एक दावत से लौट रहा था जब उसकी मोटरसाइकिल अटकोना की नहर की पुलिया के पास एक अन्य तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से टकरा गई।
इस भिड़ंत में दोनों बाइकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल स्वाशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान विकास की हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। वहां से उसे बरेली भेजा जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

विकास की मौत की खबर से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पतालभिजवा दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें