
Pilibhit: पूरनपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली बात पर दो युवकों ने एक महिला को चाकू से गोद-गोदकर मार डाला। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून से सनी शर्ट भी बरामद हुई है।
भांग रगड़ रहे थे आरोपी, विरोध किया तो चाकू से किया वार
घटना 29 मई 2025 को थाना पूरनपुर क्षेत्र के मोहल्ला हबीबगंज गौटिया की है, जहां निवासी ऊषा देवी पत्नी हरिशंकर रोज़ की तरह बकरी चराने घर के पीछे बगिया में गई थीं। वहीं पहले से मौजूद दो युवक अमित पुत्र दीनदयाल और बल्लू उर्फ गब्बर पुत्र बाबू भांग रगड़ रहे थे।
ऊषा देवी ने जब उन्हें ऐसा करने से टोका, तो दोनों आरोपी बौखला उठे और महिला पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान ऊषा देवी को परिजनों ने सरकारी एम्बुलेंस से सीएचसी पूरनपुर पहुँचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूरा मोहल्ला सन्न, हत्यारों के घरों पर ताले
इस निर्मम हत्या के बाद पूरा हबीबगंज मोहल्ला दहशत में है। मृतका के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं हत्यारों के घरों पर ताले लटक रहे हैं और मोहल्ले में तनाव का माहौल है।
24 घंटे में हत्यारे धराए, खून से सनी शर्ट भी मिली
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पूरनपुर प्रगति चौहान और थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को शेरपुर आसाम रोड तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून से सनी शर्ट भी बरामद कर ली गई।
भांग में थे चूर, लेकिन पुलिस से न बच सके
सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी घटना के समय नशे की हालत में थे। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 368/2025 धारा 103 बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस की तेजी बनी चर्चा का विषय
पूरनपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। जहां एक ओर परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस के इस त्वरित एक्शन को लेकर जनता में भरोसा बढ़ा है।
यह भी पढ़े :
कानपुर : पहलगाम हमले के मृतक शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलेंगे पीएम मोदी, प्रशासन की गाड़ी से एयरपोर्ट पहुंचेगा परिवार
https://bhaskardigital.com/kanpur-pm-modi-will-meet-pahalgam-victim-shubham-dwivedi-family/
पंजाब : पटाखा फैक्ट्री में धमाका, भरभराकर गिरी बिल्डिंग, 5 की मौत, 27 घायल, कुछ मजदूर अभी भी दबे
https://bhaskardigital.com/punjab-firecracker-factory-blast-building-5-dead-25-injured/
Covid-19: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, जानिए क्या है असली चुनौती ?
https://bhaskardigital.com/covid-19-corona-again-increased-tension/