पीलीभीत : दो बाइकों की भिड़ंत में घायल हुई महिला, मच हंगामा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर हाइवे पर दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार महिला घायल हो गई। मैलानी निवासी उर्मिला शर्मा पत्नी स्व0 हंसराम उम्र 55 वर्ष मंगलवार समय लगभग दस बजे अपने समधी के साथ बाइक से घुंघचाई रिश्तेदार के देहांत में जा रही थी, हाइवे मार्ग मोहनपुर जप्ती के पास पहुंची तभी उनकी बाइक दुसरी बाइक से अनियंत्रित होकर टकरा गई और बाइक सवार महिला हाइवे पर गिरकर घायल हो गई।

वहीं घायल महिला को उपचार के लिए राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से पूरनपुर सीएचसी भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप