पीलीभीत : खेत में काम रहे युवक पर जंगली जानवर ने किया हमला, ग्रामीण बोले- ‘वो बाघ था’, वन विभाग ने शुरू की जांच

  • युवक पर वन्यजीव का हमला, हड़कंप
  • ग्रामीणों के अनुसार बाघ था, वन विभाग ने जांच शुरू की

भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर, पीलीभीत। जिले के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में सोमवार को एक युवक पर खेत में बाली बीनते समय वन्यजीव ने हमला कर दिया। घटना के बाद घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावर जानवर की पहचान की जा रही है।

गांव निवासी सोनू पुत्र गंगाराम, राधेश्याम के खेत में बाली बीन रहे थे। खेत में गेहूं की कटाई कंबाइन मशीन से की जा चुकी थी। इसी दौरान झाड़ियों से निकले एक वन्यजीव ने अचानक उन पर हमला कर दिया। पंजों से किए गए वार में सोनू के पैर में गंभीर चोट आई। पास ही मौजूद कुछ लोगों ने शोर मचाया, जिससे जानवर भाग गया।

इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती

हमले में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार पैर में गहरे घाव हैं, हालांकि स्थिति स्थिर है।

ग्रामीणों का दावा- बाघ ने किया हमला

घटना के बाद खेत पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी के संकेत मिल रहे थे। ग्रामीणों का मानना है कि हमला बाघ ने किया है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

वन विभाग की प्रतिक्रिया

खुटार रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि, “फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हमला बाघ ने किया है या तेंदुए अथवा किसी अन्य वन्यजीव ने। विभागीय टीम मौके की जांच कर रही है। घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।”

घटना के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ी

हमले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में सतर्कता देखी गई। कुछ किसानों ने खेतों में काम रोक दिया है और आसपास के क्षेत्रों में वन्यजीवों की संभावित मौजूदगी को लेकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

वन विभाग द्वारा निगरानी के प्रयास शुरू

वन विभाग की टीम ने क्षेत्रीय गश्त शुरू की है और जानवर के पगचिह्न व अन्य संकेतों के आधार पर उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वन्यजीव दिखने पर तुरंत सूचना दें और अकेले खेतों में न जाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories