पीलीभीत : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री वितरित हुई तो लोग लगाने लगे ‘प्रशासन जिंदाबाद के नारे’

कलीनगर, पीलीभीत। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भाजपा नेता ऋतुराज पासवान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राहत सामग्री वितरित करने पहुंचे तो प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगे, गांव के लोगों ने प्रशासनिक सेवा की तारीफ़ में जमकर नारेबाजी की।

कलीनगर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान ने मानवीय पहल की। शुक्रवार को उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में तहसील पूरनपुर के ग्राम शास्त्री नगर, सिद्धनगर, चन्द्रनगर व हजारा में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य राहत सामग्री किट वितरित की। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को बुलाकर मोबाइल वैन के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया।

शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। इससे पूर्व कलीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम बंदरबोझ, बूंदी भूड़, 14 नंबर कॉलोनी व बूंदी भूड़ में दौरे के दौरान उन्होंने पीड़ितों से शीघ्र राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने सभी प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित कर अपना वादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई परिवार राहत से वंचित रह गया है तो उसे भी प्राथमिकता के आधार पर सहायता दी जाएगी।

ऋतुराज पासवान ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार हर कठिन समय में जनता के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी पूरनपुर अजीत प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी कलीनगर महिपाल सिंह, तहसीलदार कलीनगर वीरेंद्र कुमार, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : ‘अमेरिकी रक्षा विभाग’ का नाम अब होगा ‘युद्ध विभाग’, आज ट्रंप करेंगे हस्ताक्षर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें