पीलीभीत : बाढ़ के पानी में घिरे बीसलपुर के कई गांव, निरीक्षक को पहुंचे अधिकारी

बीसलपुर, पीलीभीत। बारिश का पानी देवहा नदी में रिलीज होने से बीसलपुर में बाढ़ की स्थिति बन गई है, कई गांव में सैकड़ो लोग फंसे हुए हैं। गांव का संपर्क टूट जाने पर राजस्व अधिकारियों ने निरीक्षण किया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी गई है।

तहसील बीसलपुर क्षेत्र के करीब तीन दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में है और कस्बे से संपर्क टूट चुका है, सड़कों पर कई फिट पानी आ जाने से स्थिति खराब हो रही है और लोगों को रोजमर्रा की जरूरत के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बीसलपुर के गांव में बाढ़ की स्थिति के लिए लोग पीछे से देवहा नदी में छोड़े गए पानी को जिम्मेदार बता रहे हैं, बाढ़ का पानी गांव में घुसने से मवेशियों में बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है।

इसके बाद तहसील क्षेत्र के गांव भैसटा जलालपुर, दुवहा, अहिरवाड़ा,मुसेली, कंधरापुर, रमपुरा नगरिया, नवदिया कितनापुर ,करर्खेड़ा दुही ,ढुकशी, अर्जुनपुर बीरमपुर चौसर हरदो पट्टी ,पटनिया, भौरुआ , रजुआपुर सहित दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में है।

सोमवार को उप जिलाधिकारी नागेंद्र पांडे और तहसीलदार हबीब उर रहमान राजा चुनरीक्षक हर ज्ञान सिंह के साथ जायजा लेने पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल सुमन लता से स्थिति पर नजर बनाए रखने को कहा है। आगामी दिनों में अगर बारिश नहीं रुकती है तो बीसलपुर में बाढ़ की स्थिति और खराब हो जाएगी, हालांकि अधिकारी संबंधित गांव का जायजा ले रहे हैं।

यह भी पढ़े : पीलीभीत : जल भराव की स्थिति का जायजा लेने बारिश में निकले मंत्री और डीएम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें