
गजरौला, पीलीभीत। पीलीभीत नेशनल हाइवे पर 24 वीं बटालियन पीएसी के आरक्षी विजय शंकर, आरक्षी रोहित आदित्य, आरक्षी पंकज यादव, आरक्षी लोकेश कुमार, आरक्षी उपेंद्र सिंह एवं आरक्षी आकाश नगर, चालक राजीव कुमार के साथ सरकारी गाड़ी से पुलिस लाइन से धनारा घाट ड्यूटी हेतु जा रहे थे।
पीलीभीत नेशनल हाइवे, कस्बा गजरौला क्षेत्र में अत्यधिक कोहरा होने के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे चालक सहित अन्य जवान घायल हो गए।
गजरौला थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने बताया है कि सभी घायल जवानों को एंबुलेंस से उपचार हेतु जिला अस्पताल पीलीभीत भिजवा दिया गया है और वाहन को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करा दिया गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
यह भी पढ़े : सीतापुर में गन्ने की नई नस्लों को पहचानने की जंग! जवाहरपुर चीनी मिल में गन्ना विशेषज्ञों का जमावड़ा












