पीलीभीत में विद्युत विभाग के दो अभियंता निलंबित, कार्रवाई से बचने के लिए जिला मुख्यालय से गायब हुए अभियंता

पीलीभीत। मुख्य अभियंता वितरण बरेली द्वितीय की रिपोर्ट पर पीलीभीत के दो अधिशासी अभियंताओं पर कार्रवाई की गाज गिरी है। उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

रूपपुर कमलू में 1 नवंबर 2025 को 132 केवी पीलीभीत के यार्ड में स्थापित 08 एमवीए के ट्रांसफार्मर में आग लगने के मामले में दोनों अधिशासी अभियंताओं को निलंबित किया गया है।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ के पत्र में दोनों अधिशासी अभियंता पंकज भारती और चंद्रभान सिंह को दोषी ठहराते हुए कहा गया है कि मुख्य अभियन्ता (वितरण), बरेली क्षेत्र-द्वितीय, बरेली के पत्रांक 4408/मु०अभि० (वि०), ब०थो०- 11/तिथि 06.11.2025 द्वारा अवगत कराया गया था कि 01 नवंबर 2025 को प्रातः लगभग 03:15 बजे 132 केवी पीलीभीत के यार्ड में स्थापित 08 एमवीए परिवर्तक में आग लगने के कारण परिवर्तक क्षतिग्रस्त हो गया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि 33/11 केवी उपकेन्द्र रूद्रपुर कृपा का कन्ट्रोल रूम 132 केवी पारेषण उपकेन्द्र के अंदर ही स्थापित है, जिसकी 11 केवी अंडर ग्राउंड केबिल 132 केवी यार्ड में स्थापित 08 एमवीए पावर परिवर्तक से जुड़ी हुई है। प्रातः लगभग 3:15 बजे रूद्रपुर कृपा उपकेन्द्र की 11 केवी इनकमिंग पोषक की डीसीबी में विस्फोट होकर आग लग गई, जिसके कारण 11 केवी इनकमिंग केबल में तीनों फेज शार्ट हो गए।

शार्ट होने के 6 मिलीसेकंड के पश्चात 08 एमवीए पावर परिवर्तक के 33 केवी ब्रेकर को ट्रिप कर जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा न होने के कारण पावर परिवर्तक से जुड़ी हुई केबल जाइंटिंग किट में फ्लैश ओवर हुआ था, नीचे एकत्रित तेल (लीकेज के कारण) में भी आग लग गई। 33 केवी ब्रेकर के समय से ट्रिप न होने के कारण परिवर्तक काफी देर तक ओवरहीट हुआ तथा नीचे पड़े तेल में आग लगी होने के कारण पूरे परिवर्तक में भयंकर आग लग गई और परिवर्तक क्षतिग्रस्त हो गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 132 केवी यार्ड के अंदर लगे हुए 08 एमवीए परिवर्तक के 33 केवी ब्रेकर की टेस्टिंग नियमित रूप से होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा न होने के कारण पावर परिवर्तक क्षतिग्रस्त हुआ। पावर परिवर्तक के रखरखाव की पूर्ण जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता (वितरण) की है।

33 केवी ब्रेकर ट्रिप कर रहा था या नहीं, इस बारे में अधिशासी अभियंता ने अनभिज्ञता दिखाई और न ही पारेषण खण्ड से संपर्क कर 33 केवी ब्रेकर की नियमित टेस्टिंग की कोशिश की। इस गंभीर लापरवाही के कारण ही इतनी बड़ी घटना हुई।

उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने पर, पंकज भारती, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड-पीलीभीत, और चंद्रभान सिंह, अधिशासी अभियंता, विभागीय कार्रवाई में रिया केजरीवाल, प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि०, लखनऊ, ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़े : Dumka Murder : पति-पत्नी की लड़ाई में उजड़ गया पूरा परिवार! 4 जिंदगियां खत्म, पहले बीवी और दो बच्चियों का घोंटा गला, फिर खुद भी किया सुसाइड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें