
गजरौला, पीलीभीत। कस्बा गजरौला के पास ट्रक, पिकअप और डीसीएम की टक्कर हो गई हादसे में पिकअप सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा मंगलवार की रात गजरौला में थाना से दो मीटर दूरी पर हुआ। एक ट्रक और पिकअप सामने से आ रहा था। सामने से डीसीएम आ गई। इस दौरान पिकअप और ट्रक सहित तीनों वाहन की भिड़त हो गई। पिकअप में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पिकअप आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ ही देर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
सूचना गजरौला पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुंची जिनमें पिकअप चालक के रूप में मृतक की पहचान बंडा शाहजहांपुर के निवासी 30 वर्षीय पंकज पुत्र संत कुमार, गाड़ी मालिक राजेंद्र पुत्र रामलाल निवासी रामनगर कालोनी बंडा शाहजहांपुर के रूप में हुई। एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस प्रयास कर रही है। इसके अलावा डीसीएम पर सवार एक संदीप विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह भी टीम के साथ पहुंचे गए। उन्होंने हादसे के बारे में जानकारी की। एक मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे है। देर रात तक अफसर मौके पर जानकारी करते रहे।
मृतकों के परिवार को भी सूचना भेज दी गई है। एसओ गजरौला ब्रजवीर सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। दो की शिनाख्त हो चुकी है। तीसरे का प्रयास किया जा रहा है। एक घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। तीनों वाहन को कब्जे में ले लिए है।
यह भी पढ़े : पीरियड्स आए हैं, छुट्टी चाहिए! महिला सफाईकर्मियों से सुपरवाइजर बोला- ‘कपड़े उतार कर चेक करवाओ’













