पीलीभीत : ट्रक सवार ने बाइक सवार को रौंदा दर्दनाक मौत

पीलीभीत : बाइक सवार की मौत, ट्रक फरार पुलिस ने शुरू की तलाश रविवार रात माल मोड़ के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद तसलीम 35, पुत्र नबी अहमद, निवासी बुज कसवान, थाना कोतवाली पीलीभीत के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, तसलीम 21 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से पीलीभीत की ओर जा रहा था। इसी दौरान माल मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तसलीम की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

पुलिस का कहना है कि ट्रक की तलाश की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

गजरौला थाना प्रभारी जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/

राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमराई,लोगों में बढ़ रही है आक्रोश
https://bhaskardigital.com/collapsed-in-the-capital-delhi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज