Pilibhit : पुलिस मुठभेड़ में तीन गोमांस तस्करों के पैर में लगी गोली, घायल

  • देर रात हथियारों के साथ पशु वध की फिराक में घूम रहे थे तस्कर
  • तस्करों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे, बाइक व पशु वध के उपकरण बरामद

Puranpur, Pilibhit : देर शाम अवैध तमंचों से लैस होकर पशु वध की फिराक में घूम रहे तीन गोमांस तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। घेराबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों को दबोच लिया। घायल तस्करों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में खलबली मची रही।

बताया गया कि रविवार देर रात गोमांस तस्करों ने कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में आबादी से सटे आम के बाग में गोवंशीय पशु का वध किया था। मकरंदपुर गौटिया निवासी भूरा पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। सूचना पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए हंगामा किया था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी थी।

सोमवार देर शाम इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय, कस्बा चौकी इंचार्ज अरुण सिंह, सागर और अनुज कुमार धनाराघाट रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान धनाराघाट की ओर जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाइक हरीपुर माइनर की पटरी की ओर दौड़ा दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चार राउंड फायर किए। पुलिस की कार्रवाई में तीनों तस्कर पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अशोक कुमार, प्रवीन (निवासी गांव रघुनाथपुर) और भूरा पुत्र सलीम (निवासी गांव मकरंदपुर गौटिया) बताए। तस्करों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे, चार कारतूस, एक बाइक और पशु वध के उपकरण बरामद किए गए। घायल अवस्था में पुलिस आरोपितों को सीएचसी लेकर पहुंची, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रतीक दहिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। पकड़े गए आरोपित भूरा पर गौकशी के तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जबकि आरोपित अशोक पर थाना माधोटांडा में चोरी का मुकदमा दर्ज है। भूरा गोवंशीय पशु वध के एक मामले में वांछित भी था।

पवन कुमार पांडेय ,इंस्पेक्टर, कोतवाली पूरनपुर

तीन तस्कर अवैध तमंचों के साथ बाइक से पशु वध की फिराक में घूम रहे थे। घेराबंदी के दौरान आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें