
- घटना से गांव में फैली सनसनी
पूरनपुर,पीलीभीत। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के कुरैया खुर्द कलां गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 15 वर्षीय किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान प्रमोद कुमार की पुत्री साल्वी के रूप में हुई है।
कमरे में फंदे से लटका मिला शव
परिवारवालों के मुताबिक, रात करीब 9 बजे साल्वी का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर सेहरामऊ इंस्पेक्टर संजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घरेलू कलह की आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह की बात सामने आ रही है। हालांकि परिजन इस विषय पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर संजय सिंह का बयान
“किशोरी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की आशंका सामने आई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।”
परिवार में पसरा मातम
प्रमोद कुमार के चार बच्चे हैं — तीन बेटियां और एक बेटा। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। साल्वी मंझली बेटी थी। उसकी अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।