पीलीभीत : चुनावी रण से पहले उम्मीदवारों को आवंटित हुए प्रतीक चिन्ह

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। नगर निकाय चुनाव में शुक्रवार उम्मीदवारों को प्रतीक आवंटित किए गए और बड़े राजनीतिक दलों के बीच निर्दलीय उम्मीदवारों को शंख, गदा, सितारा और जीप चुनाव चिन्ह मिले हैं। पीलीभीत नगर पालिका परिषद से चुनावी महासंग्राम से पूर्व शुक्रवार को 11 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। भाजपा से आस्था अग्रवाल को कमल का फूल, बहुजन समाज पार्टी उर्मिला गौतम को हाथी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार कमरुल निशा को हाथ का पंजा, नसरीन अंसारी को समाजवादी पार्टी की साइकिल, राष्ट्रीय लोकदल की शबाना खान को हैंड पंप, निर्दलीय उम्मीदवारों में आकांक्षा अग्रवाल को कंघा, पुष्पा को चुनाव चिन्ह शंख मिला है।

हाथी, शंख- गदा और सितारे के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे उम्मीदवार

वहीं दूसरी ओर प्रियंका कौशिक गदा लेकर चुनाव मैदान में होंगी, मीरा अग्निहोत्री सितारे पर किस्मत आजमाएंगी, निवर्तमान चेयरमैन विमला जायसवाल को चुनाव चिन्ह जीप आवंटित हुई है, इसके अलावा 11वीं निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री देवी को छत का पंखा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। चुनाव चिन्ह मिलने के साथ ही नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवार मतदाताओं के बीच पहुंचना शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही चुनावी रण में घमासान देखने को मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे