
Bisalpur, Pilibhit : गांव ढकिया रंजीत में सोमवार सुबह नहर पटरी के किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त 24 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है। शव मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार, आशीष की शादी मात्र आठ माह पूर्व हुई थी। जानकारी के अनुसार, वह रविवार शाम करीब चार बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह नहर किनारे शव दिखाई देने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव का ही एक युवक फोन कर आशीष को अपने साथ ले गया था और उसी ने उसकी हत्या कर शव नहर किनारे फेंक दिया। शव पर चोट के कई निशान मिलने से हत्या की आशंका गहराती जा रही है।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी प्रगति चौहान और कोतवाल संजीव शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी तथा संदिग्ध युवक की तलाश में दबिश दी जा रही है।
घटना के बाद गांव में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : निजी क्षेत्र से घरेलू रक्षा उद्योग में 50 फीसदी तक योगदान बढ़ाने का आह्वान
जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे










