नीली बत्ती लगी गाड़ी से घूम रहे संदिग्ध, पीते हैं शराब, हूटर बजाकर डरा रहें

भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। शहर में इन दिनों नीली बत्ती लगी एक एक्सयूवी गाड़ी काफी चर्चित है। आरोप है कि इस गाड़ी के ऊपर जहां नीली बत्ती लगी है, वहीं गाड़ी के अंदर बैठे शराबी किस्म के युवक लोगों को डराने के लिए हूटर बजाते हैं। पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से हुई है, डीएम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच एआरटीओ को और को ट्रैफिक को दी है।

शहर के मोहल्ला बाग गुलशेर खान निवासी राजीव गुप्ता व मयंक त्यागी ने जिलाधिकारी को संबोधित शिकायत में कहां है कि 8 मार्च को सिविल लाइन जाने के दौरान अचानक यशवंती देवी विद्या मंदिर चौराहा पर ए ग्रे कलर की एक्सयूवी गाड़ी ने हूटर बजाकर लोगों को भयभीत कर दिया। इसके साथ ही गाड़ी पर लागी नीली बत्ती का प्रभाव दिखाकर ड्राइविंग कर रहे थे, शिकायत में गाड़ी का नंबर भी मेंशन किया है, जिसमें बताया गया कि यूपी 14 सीएम 7555 में शराबी लड़के बैठे थे, जिसमें बियर और शराब की बोतल रखी थी, दोनों युवक नशे में धुत होकर रेस ड्राइविंग कर रहे थे, शिकायत करने वाले राजीव गुप्ता और मयंक त्यागी ने वाहन को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पत्र में कहा गया है कि वाहन पूरी तरह से संदिग्ध है और असामाजिक गतिविधियों, गौकशी में प्रयोग होना प्रतीत होता है। इसके साथ यह भी कहा गया है कि शहर में कई गाड़ियां नीली बत्ती लगाकर घूम रही है, जिसमें राजनीतिक रसूल प्रभावित किया जा रहा है, गाड़ियों के संचालन के मामले में परिवहन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही अवैध नीली बत्ती व हूटर लगी गाड़ियों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जांच एआरटीओ व सीहोर ट्रैफिक को दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई