पीलीभीत : जातीय जनगणना के समर्थन में सुभासपा ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

  • तहसील में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पूरनपुर , पीलीभीत। जातीय जनगणना को लेकर देशभर में मंथन जारी है और इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने केंद्र सरकार से जातीय जनगणना कराने की पुरजोर मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के निर्देश पर तहसील स्तर पर अधिकारियों को सौंपा गया।

पूरनपुर तहसील में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जातीय जनगणना समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक और निर्णायक कदम होगा। उन्होंने कहा कि इससे देश में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समानता की दिशा में मजबूत आधार तैयार होगा।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे जिलाध्यक्ष हरेंद्र राजभर ने कहा, “जातीय जनगणना समय की जरूरत है। इससे यह पता चलेगा कि किन जातियों की जनसंख्या कितनी है और वे किन सामाजिक-आर्थिक समस्याओं से जूझ रही हैं। इसके जरिए नीतियों का लाभ वंचित तबकों तक बेहतर तरीके से पहुंचाया जा सकेगा।”

कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि पिछड़े वर्गों की वास्तविक स्थिति को जानना जरूरी है ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से हो सके। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार योजनाएं सिर्फ आंकड़ों के अभाव में सही लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाती हैं।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष हरेंद्र राजभर, जिला प्रमुख सचिव दिनेश गौतम, अनीस अहमद जिला अध्यक्ष (यु० मो०) श्री कृष्ण शर्मा जिला सूचना मंत्री, जुल्फिकार अली, सचिन भारती, श्याम सुंदर, नासिर शाह सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराकर सामाजिक न्याय को मजबूत करे।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह अभियान प्रदेश भर में एक साथ चलाया जा रहा है और सभी तहसीलों व जिलों में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। इससे केंद्र सरकार तक आमजन की आवाज सीधे तौर पर पहुंचेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें