Pilibhit : पूरनपुर में आवारा कुत्ते का आतंक, मासूम समेत 14 लोग घायल

Puranpur, Pilibhit : आवारा कुत्ते ने मुहल्ले के आधा दर्जन मासूम सहित 14 लोगों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। कुत्ते के हमलों में घायल चार मासूमों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक का बरेली के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रभावित परिवारों ने कुत्ते को घेरकर मार डाला।

नगर में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनकर उभर रही है। नगर की सड़कों और गलियों में घूम रहे कुत्तों के झुंड राह चलते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। आतंक से लोग सहमे हुए हैं।

नगर के मुहल्ला ढका में रविवार को आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे आठ वर्षीय असद पर हमला कर दिया। कुत्ते ने मासूम के पैर को नोचकर लहूलुहान कर दिया। चीख-पुकार पर एकत्र हुए लोगों ने मासूम को बमुश्किल कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया।

इसके अलावा कुत्ते ने हसन 6, अरवान, मुशर्रफ, सलाम मोहम्मद 17, सोनू, मोहम्मद आलम 17, अल्तमस 13, जाने आलम, शोलिया 10, फरजाना 35 सहित कुल 14 लोगों पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। सभी घायलों को सीएचसी लाया गया। चार मासूमों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। असद की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे बरेली रेफर किया। मासूम का बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

आवारा कुत्ते के आतंक से परेशान लोगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। पागल कुत्ते के मारे जाने के बाद मुहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें