पीलीभीत: 53 मंगल दलों को बांटी गई खेल सामग्री, बढ़ेगा युवाओं का उत्साह

पीलीभीत : जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से चयनित मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ललौरीखेड़ा अजय सिंह गंगवार और विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में 17 युवक मंगल दलों और 36 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। शेष चयनित दलों को विकास खंडवार इस सप्ताह के भीतर सामग्री वितरित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने मंगल दलों की सार्थकता एवं उपयोगिता को समझाया और उन्हें सामाजिक विकास तथा पौधारोपण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र श्रीवास ने मंगल दलों के कार्यों पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने सामाजिक कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं में सहभागिता के लिए युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया और अपने स्तर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में सभी दलों को एक-एक पौधा दिया गया तथा पौधारोपण मिशन एवं ग्रीन चौपाल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराई गई।

अमित कुमार, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अन्नपूर्णा मिश्रा, छविराम सिंह, संचालन हरिओम बाजपेई, हेमंत कुमार, मोतीराम, कु. लता कश्यप, महेंद्र कुमार, सागर बाबू, सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा

महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल