ननिहाल गया था बेटा, पेड़ से टकराई बाइक, छिन गया मजदूर के बुढ़ापे का सहारा

पीलीभीत : गांव ढेरम मडरिया के मजरा मिलक निवासी मजदूर जलालुद्दीन का बेटा बीते बुधवार को पेड़ से टकराकर घायल हो गया था। उसकी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने बताया की साहिल बुधवार को गजरौला थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया भजा अपनी ननिहाल गया हुआ था। दोस्त के साथ सुहास रोड पर मोटरसाइकिल से घूमने चला गया, जहां अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। पीछे बैठे साहिल के सिर में गहरी चोटें आई।

इलाज के लिए जिला उसे अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर बरेली मेडिकल कॉलेज ले जाया गया स्वास्थ में सुधार न आने पर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां लखनऊ में इलाज के दौरान साहिल की मौत हो गई।

साहिल दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था और परीक्षा की तैयारी में जुटा था। शनिवार को हजारों नम आंखों ने उसे अंतिम विदाई दी। गांव के ही कब्रिस्तान में साहिल को सुपर्द ए खाक कर दिया। मृतक के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। जलालुद्दीन के बुढ़ापे का सहारा भी छिन गया है। परिवार में मातम पसरा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन