पीलीभीत : फौजी का आरोप- गांव के दबंगों से परिवार की जान को खतरा

  • फौजी ने परिवार को जान से मारने की जताई आशंका
  • परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस कप्तान से लगाई गुहार

गजरौला, पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए फौजी ने गांव के दबंग लोगों से परिवार को जान से मारने की आशंका जताते हुए गजरौला थाना पुलिस से परिवार की सुरक्षा की मांग की। वही दबंगों की धमकी से मानसिक संतुलन बिगड़ने की बात कही।

गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सिरसा सरदाह निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए लिखा कि वह फौज में जम्मू-कश्मीर में तैनात है। कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर घर आया था। परिवार में महौल तनाव पूर्ण स्थित के कारण गांव के निवासी करमजीत सिंह आयु करीब 55 वर्ष, अग्रेज सिंह आयु करीब 53 वर्ष, पुत्रगण स्व० प्रीतम सिंह, सतनाम सिंह पुत्र अग्रेज सिंह आयु करीब 18 वर्ष, रजविन्दर कौर पत्नी करमजीत सिंह, दविन्दर कौर पत्नी अग्रेज सिंह एक मई को समय सुबह करीब 9 बजे पिता परमजीत सिंह व परिवार को उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। गुरप्रीत सिंह 3 मई को ड्यूटी पर चला जायेगा तभी वह लोग परिवार को जान से मारने का अन्देशा जताया। जिस कारण परिवार की सुरक्षा के लिए गजरौला थानाध्यक्ष से तत्काल प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाने की मांग की। दबंग एवं बदमाश प्रवृत्ति के लोग जिन पर संज्ञेय अपराध मुकदमा थाना गजरौला से माननीय न्यायालय पीलीभीत में लंबित है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद आरिफ ने बताया है जमीन विवाद का मामला था, दोनों पार्टी को समाधान कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें