पीलीभीत: लापता युवक की खोज में हरदोई ब्रांच की नहर में तलाश जारी

घुंघचाई,पीलीभीत। प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव को हरदोई  ब्रांच नहर मे फेके जाने की आशंका से परिजन नहर में युवक को तलाशने में जुटे हुए है। 

लापता युवक के चचेरे भाई संजीत मंडल ने पुलिस क्षेत्राधिकार पूरनपुर व थाना माधोटांडा प्रभारी को दिए शिकायती पत्र मे बताया है कि रमनगरा चौकी क्षेत्र मे युवक की प्रेमिका व उसके परिजनों पर हत्या कर युवक के शव को नहर में फेंक दिया है। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव चन्दूइया कालोनी, निवासी संजीत मंडल ने बताया है कि उसका चचेरा भाई कुमारेश मंडल पुत्र सुनिल मंडल गुजरात में रहकर काम करता था। कुमारेश मंडल का 5 वर्ष पूर्व रामनगर चौकी क्षेत्र की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। पांच दिन पूर्व प्रेमी को प्रेमिका व उसकी मां ने फोन कर शादी को लेकर अपने घर बुलाया था। प्रेम युवक शादी के झांसे में आकर गुजरात से अपने घर आ गया।

एक दिन गांव रुकने के बाद अगले दिन सुबह घर पर बताया कि उसकी प्रेमिका तथा उसकी मां और पिता ने शादी की बात करने के लिए अपने घर बुलाया है। यह कहकर प्रेमी युवक प्रेमिका के घर पहुंच जाता है।पांच से छे दिन तक युवक बहा रुका, जिसकी जानकारी रामनगर क्षेत्र में रह रही युवक की बड़ी बहन संजीता को लगी तो मंगलवार देर शाम 8:00 बजे संजीता ने अपने भाई कुमारेश को कई बार फोन लगाने के बाद फिर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया उसने बताया कि कलीनगर क्षेत्र में बड़ी नहर पुल के पास एक मोटरसाइकिल, मोबाइल और चप्पल पड़ी है। लेकिन यहां कोई व्यक्ति नही है।

यह जानकारी लगने के बाद संगीता ने अपने भाई को घटना की जानकारी दी। संजीत अपने परिवार व ग्रामीण के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा मोटरसाइकिल चप्पल व मोबाइल वहीं पड़ी था। लेकिन उसके भाई का कोई अता पता नहीं। संजीत मंडल ने घटना की जानकारी देकर पुलिस व पूरनपुर पुलिस क्षेत्र अधिकारी अवगत कराया है। उसके चचेरे भाई को उसकी प्रेमिका व उसके परिजनों ने शादी के झांसे में घर बुलाकर हत्या कर शव नहर में फेंक दिया है। पीड़ित ने जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत