
पीलीभीत। तहसील अमरिया क्षेत्र के ड्यूनी डाम में लाखों रुपए ठिकाने लगाने की तैयारी अधिकारी कर रहे हैं और बिना टेंडर के मरम्मत कार्य शुरू हो गया। शारदा सागर खंड 4 के अधिकारी सरकारी धनराशि को हड़पने के लिए गड्ढे खोद रहे हैं। मौके पर मजदूर और ठेकेदार लगातार ड्यूटी लगा रहे हैं। जबकि अधिकारी काम होने की बात से इंनकार कर रहे है और मजदूरी ए0सी0 बैग का काम करने में लगे हैं। जिसमें वहीं से रेत-मिट्टी की भराई हो गई।
जनपद की तहसील अमरिया में शारदा सागर खंड 4 के अधिकारी ए0सी0 बैग का कार्य करा रहे हैं। खास बात यह है कि कई लाख रुपए के मोटे बजट से होने वाले काम के लिए अधिकारियों ने शासनादेश को ठेंगा दिखाते हुए चहेते ठेकेदारों के हवाले कर दिया है। मौके पर लेबर और ठेकेदार दोनों ड्यूटी लगा रहे हैं और सरकारी बजट को ठिकाने लगाने की नीति पर निरंतर काम हो रहा है। मगर मरम्मत कार्य और उसके बजट के बारे में अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है। पूरा गणित एक जेई का बताया जा रहा है जो अपने सगे भाई को लगाकर ठेकेदारों की फॉर्म के जरिए पूरी रकम को हजम करने के प्लान में है। इतना ही नहीं मरम्मत कार्य को अलग-अलग टुकड़ों में दिखाकर मोटी रकम को ठिकाने लगाने की पूरी योजना बनाई गई। इसके अंतर्गत 40- 50 लाख रुपए के बजट को बंदरबांट किया जाएगा।
गुमराह करते हैं भ्रष्ट अधिकारी
भ्रष्टाचार में गले तक लिप्त अफसर जिलाधिकारी को ही नहीं बल्कि सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसके चलते ही प्रति वर्ष मरम्मत के नाम पर लाखों नहीं, करोड़ों का बजट ठिकाने लगाया जाता है। जेई और नटवरलाल अधिकारियों को वरिष्ठ अधिकारी संरक्षण देते है इस लिए सिंचाई और राहत एवं बाढ़ बाचव की योजनाओं के लिए मिलने वाला धन अधिकारी व चंद ठेकेदार दीमक की तरह खा रहे हैं।
बृजेश सिंह पोरवाल, अधिशासी अभियंता, शारदा सागर खण्ड पीलीभीत। अभी वहां कोई कार्य नहीं हो रहा है, नीचे फर्स टूटी है उसको देखने का प्रयास किया जा रहा है। बिना टेंडर कोई कार्य नहीं होंगे।