पीलीभीत : अज्ञात वाहन की टक्कर से रोडवेज बस चालक की दर्दनाक मौत

  • अज्ञात वाहन की टक्कर से रोडवेज बस चालक की दर्दनाक मौत
  • शाम के अंधेरे में उजड़ गया परिवार, शव देखकर बेसुध हो गए परिजन

भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर, पीलीभीत। सोमवार की रात पूरनपुर-बंडा रोड पर सड़क हादसे में एक परिवार का चिराग बुझ गया। शाहजहांपुर के गांव कुलुम जुझार निवासी दंगल सिंह पुत्र श्रीकृष्ण, जो उत्तर प्रदेश रोडवेज में बस चालक के रूप में कार्यरत थे, पूरनपुर से अपने घर लौटते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। रामपुर ताल्लुके कपूरपुर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि वे मौके पर ही लहूलुहान हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल दंगल सिंह को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। जैसे ही यह दुखद खबर गांव पहुंची, घर में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे परिजन शव देखते ही बेसुध हो गए। चीख-पुकार और मातम का माहौल देखकर अस्पताल में मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।

दंगल सिंह की मौत से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि रोडवेज विभाग के उनके साथी भी गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि वे बेहद ईमानदार और मिलनसार स्वभाव के थे। परिवार में वह अकेले कमाने वाले थे, जिससे अब परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अपराध निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही वाहन और उसके चालक का पता लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories