पीलीभीत : सड़क धंसने से कट गया नहर का काफी हिस्सा, रामनगर जरा कोठी सड़क मार्ग बंद

दियोरिया कलां, पीलीभीत। लगातार हो रही तेज बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, रामनगर के पास जमुनी कुंडा देवस्थान पर सड़क धंसने से नहर कट गई। नहर के तेज बहाव से सड़क का काफी हिस्सा कट गया है जिससे रामनगर से जरा कोठी जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद है।

सोमवार देर रात तेज बहाव के कारण नहर का किनारा कट गया और सड़क पर पानी भर गया। इधर, सड़क धंसने से पानी ने निकलने का रास्ता बना लिया। धीरे धीरे पानी के तेज बहाव से सड़क का काफी हिस्सा कट गया और रामनगर जरा कोठी सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद है। यह सड़क मार्ग आस पास के तमाम गांवों को जोड़ता है इस सड़क मार्ग पर रोजाना सैकड़ों लोग यात्रा करते हैं।

सुबह जब स्थानीय लोगों को सड़क कट जाने की सूचना मिली तो तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत कार्य कराने की मांग की, लेकिन अभी तक कोई विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

इधर, नहर कटने से गांव हसनापुर, मिंतरपुर, सिंधौरा बिंदुआ, बकैनियां, शेरगंज, महदखास सहित तमाम गांवों में जलभराव होने से धान की रोपाई नहीं हो रही है। दूसरी तरफ नहर कटने से रामनगर से आगे पानी नहीं आ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप