पीलीभीत : प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जर्जर भवन को ध्वस्त कराने की मांग को लेकर प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के  पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। 

शनिवार को पूरनपुर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि तहसील पूरनपुर का पुराना भवन काफी जर्जर हो चुका है। भवन की खिड़कियाँ दरवाजे व अन्य सामान अज्ञात व्यक्तिओं के द्वारा चोरी हो जाने के कारण भवन दयनीय दशा में है, जिसका कोई आधार नहीं रह गया है । भवन के दोनों ओर दर्जनों अधिवाक्ताओं के चैबर है, जिसमे सैकड़ो की संख्या में वादकारियों का आवागमन होता है, जर्जर भवन कभी भी गिर सकता है।

ऐसी हालत में जान माल को गंभीर नुकसान हो सकता है, विगत 20 सितंबर 2022 को वरिष्ट अधिवक्ता धर्मेन्द्र सक्सेना द्वारा इस परिपेक्ष में शिकायत करने पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी  ने जर्जर भवन निरिक्षण कर कार्यालय में आख्या प्रेषित की थी लेकिन कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। वर्तमान परिस्थिति के आधार पर पुराने तहसील भवन का ध्वस्तीकरण जनहित में जरूरी बताया गया है। इस दौरान अध्यक्ष अमिताभ मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराम सनाढ़य, महामंत्री संजय पांडे, मुकेश गुप्ता आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग मैं मर रहा था… प्लेन क्रैश में जिंदा बचे यात्री ने बताया जिम के बाहर शरवरी ने फ्लॉन्ट की टोंड लेग्स कुबैरा के सॉन्ग लॉन्च पर पहुंची रश्मिका बेदावा जमा राशि को जल्द लौटाया जाएगा