
पीलीभीत: महिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं। दो दिन से महिला वार्ड का एसी खराब पड़ा है। भीषण गर्मी में भर्ती प्रसूताएं तड़प रही हैं और परिजन हाथों से पंखे झलकर हवा कर रहे हैं।
दैनिक भास्कर टीम मंगलवार को मौके पर पहुंची, जहां वार्ड में बदबू, घुटन और उमस की स्थिति पाई गई। कोई वैकल्पिक पंखा नहीं चल रहा था और एसी पूरी तरह बंद था।
वार्ड में उमस से बढ़ी परेशानी, परिजन बोले – यहां तो छांव भी नसीब नहीं
गर्भवती महिलाओं और प्रसव के बाद भर्ती महिलाओं की हालत गर्मी और असुविधा के कारण और बिगड़ रही है। एक महिला के परिजन ने बताया,
पत्नी की डिलीवरी के बाद भी अस्पताल में सुविधा तो दूर, हवा के लिए भी खुद झलना पड़ रहा है। हाथों से पंखा झलते-झलते हालत खराब हो गई है।
सोमवार को गिरी फार्मेसी की फॉल सीलिंग, हादसा टला
इस अव्यवस्था के बीच सोमवार को फार्मेसी रूम में एक बड़ा हादसा टल गया। रविवार रात दवाओं से भरे स्टोर की छत की फॉल सीलिंग टूटकर नीचे गिर गई। गनीमत रही कि यह घटना रात में हुई। अगर यह दिन में होती, जब कर्मचारी मौजूद रहते, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
CMO बोले – ठीक कराया जाएगा, प्रभारी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया
जब इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा
मामला जानकारी में नहीं है। एसी खराब है तो उसे ठीक कराया जाएगा।
आलोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, पीलीभीत
दैनिक भास्कर टीम ने जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष राज शर्मा से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। अस्पताल से जुड़े कई गंभीर मामलों के बावजूद उनका जवाब न मिलना कई सवाल खड़े करता है।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/
टेनिस प्रशंसकों को झटका: अल्कारेज ने भी टोरंटो मास्टर्स से हटने का किया ऐलान
https://bhaskardigital.com/shock-to-tennis-fans-alcaraz-also-announced/