
Puranpur, Pilibhit : दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पहुंची पीआरबी पर ग्रामीणों ने एक युवक के साथ मारपीट कर थाने ले जाने का आरोप लगाया है। विरोध में थाने पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों और महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी गई।
हजारा थाना क्षेत्र के नेपाल सीमावर्ती गांव चंदनगर निवासी रिंकी देवी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उनके पति विकास, सास मीना देवी सहित परिवार के अन्य सदस्य घर पर आग ताप रहे थे। इसी दौरान पीआरबी 7957 गाड़ी में सवार दो पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। पीआरबी की गाड़ी उनके दरवाजे पर आकर रुक गई। आरोप है कि एक सिपाही गाड़ी से उतरकर पति विकास के साथ गाली-गलौज करने लगा और उसके बाद लात-घूंसों व वैत (रोल) से बेरहमी से पिटाई की। पुलिसकर्मी पति को गाड़ी में बैठाकर थाने ले आए।
घटना से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण व महिलाएं थाने पहुंच गईं। आरोप है कि पुलिस ने स्वजनों को विकास से मिलने भी नहीं दिया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस के विरोध में प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रतीक दहिया ने बताया कि दो पक्षों में संपत्ति विवाद की सूचना पर पीआरबी टीम मौके पर पहुंची थी। युवक द्वारा टीम के साथ अभद्रता की गई, जिसके बाद उसे पकड़कर थाने लाया गया। शांति भंग की आशंका में युवक का चालान किया गया है।












