पीलीभीत : तालाब से बरामद किशोरी के शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। एक दिन पूर्व तालाब से बरामद अज्ञात किशोरी के शव की पहचान हो गई है, इसके अलावा पीएम रिपोर्ट में डूबकर मौत होना पाया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक तालाब से बरामद किशोरी के शव की पहचान होने के बाद मृतक शरीर को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। सदर पुलिस ने गौहनिया तालाब से एक किशोरी का शव बरामद किया था, इसके बाद प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी ने शव की शिनाख्त कराने के लिए युवती का एक फोटो चश्पा कराया था।

पीएम रिपोर्ट में डूब कर मौत होने की हुई पुष्टि

इसके साथ ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और अगले दिन शुक्रवार को किशोरी की पहचान पिंकी मौर्य के रूप में होने के बाद परिजनों को मृतक का शरीर सौंपा गया है। तालाब से बरामद युवती मोहल्ला शेरोवाली मठिया की रहने वाली थी, मृतक की पहचान पिंकी मौर्य पुत्री रमेश मौर्य के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवती मानसिक रूप से पीड़ित थी और उसने तालाब में डूब कर जान दी है। प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि पहचान होने के बाद युवती के मृतक शरीर को उसके घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें