पीलीभीत : लूट की योजना बनाते बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

पीलीभीत। लूट की योजना बना रहे बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ एक आरोपी  घायल हो गया, पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरैया के पास में देर-रात चार बदमाश लूट की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए देर-रात जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस ने सुलेमान निवासी शेरपुर कला,असलम निवासी शेरपुर कला,कामिल उर्फ मुरादी निवासी साहूकारा लाइनपार बदमाशों के पास से दो अदद तमंचा 315 बोर,तीन अदद कारतूस जिंदा 315, दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर,  बरामद हुए।मंगलबार को कोतवाल प्रवीण कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए सभी को न्यायालय भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत