
भास्कर ब्यूरो
गजरौला, पीलीभीत। आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, मृतक पेट्रोल पंप पर चौकीदार का काम करता था, अचानक हुई दुर्घटना से परिवार में कोहरा मच गया है।
थाना गजरौला क्षेत्र के आमखेड़ा निवासी जितेंद्र (40 वर्ष) पुत्र रमेश सिंह यादव की रविवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वह बरखेड़ा थाना क्षेत्र शाहपुरा स्थित अयोध्या प्रसाद किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर चौकीदार के रूप में तैनात थे। उनका भाई हरेंद्र भी वहीं सेल्समैन है। सुबह करीब 7:30 बजे घर के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अपने निजी बाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी शशि यादव और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। इनमें जुड़वां बेटे लव और कुश (12 वर्ष) तथा बेटी काव्या (10 वर्ष) हैं। इधर मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा गया परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल है। दुखद घटना की जानकारी होने पर पहुंचे किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।