पीलीभीत : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को खिलाई खुराक

पीलीभीत। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिलाधिकारी ने अभियान का शुभारंभ करते हुए फीता काटा, उन्होंने अपने हाथों से प्राथमिक विद्यालय के बच्चों एलबेंडाजोल की खुराक दी।

सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने शुभारंभ में फीता काटकर शहर के प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला तखान में छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली के महत्व के बारे में जानकारी दी, साथ ही छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की खुराक दी। सीएमओ डॉ आलोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मापअप राउंड 14 अगस्त 2025 को चलेगा, जिसमें समस्त छूटे हुए बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी।

जनपद में 1 से 19 के बच्चों को एल्बेंडाजोल गोलियां को खिलाने का लक्ष्य 1147850 है, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त सरकारी, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी।

इस मौके पर डॉ आलोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अमित कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एन.एच.एम), खंड शिक्षा अधिकारी नगरीय क्षेत्र, जिला सलाहकार आर.के.एस.के., जिला अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर, फार्मासिस्ट नगर क्षेत्र एवं अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : America : लैंडिंग करते समय बेकाबू हुआ प्लेन खड़े जहाज से टकराया, आग लगने से मचा हड़कंप, कई विमानों को नुकसान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल