पीलीभीत : खेत में हाईटेंशन लाइन देख भड़के सांसद, कहा– ‘अब फाइलें नहीं, जिम्मेदार हटेंगे’

  • जनसंवाद में बुजुर्ग का इलाज, सड़क, पुलिया, बारातघर की घोषणा, जनप्रतिनिधियों और अफसरों की मौजूदगी में हुआ बड़ा फैसला

पूरनपुर ,पीलीभीत। पूरनपुर तहसील के आनंदपुर उर्फ भगवंतापुर गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम एक उदाहरण बन गया, जब एक साधारण किसान की शिकायत पर केंद्रीय राज्य मंत्री और पीलीभीत सांसद श्री जितिन प्रसाद स्वयं खेत तक पहुंचे। वहां लटकती 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन ने उन्हें गुस्से से भर दिया।

खेत में बिजली नहीं, मौत झूल रही थी

किसान ने जनसंवाद के दौरान जब कहा – “साहब, ट्रैक्टर ले जाने से डर लगता है, तारें इतनी नीचे हैं कि हल चलाना मौत को न्योता देना है…” तो जितिन प्रसाद कार्यक्रम छोड़ मौके पर पहुंचे। खेत में झूलती हाईटेंशन लाइन जमीन से मात्र कुछ फीट ऊपर थी।

“क्या जान जाने के बाद कार्रवाई होगी?” – यह तीखा सवाल जितिन प्रसाद ने अधिकारियों से पूछा।

विद्युत विभाग को कड़ी फटकार – ‘आपके कार्यालयों में फाइलें नहीं, जानें दबी पड़ी हैं’
सांसद ने अधीक्षण अभियंता से फोन पर तत्काल कार्यवाही की मांग की और संबंधित अधिकारियों को लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने निर्देश दिए :

  • लाइन को 24 घंटे में सुरक्षित ऊँचाई पर ले जाया जाए।
  • पूरनपुर क्षेत्र में विद्युत लाइनों का विशेष सर्वे कर रिपोर्ट सौंपी जाए।
  • जोनल स्तर पर एक जनशिकायत निगरानी समिति गठित की जाए।

आनंदपुर उर्फ भगवंतापुर में विकास की नई सौगात

जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद ने आनंदपुर उर्फ भगवंतापुर गांव के लिए विशेष घोषणाएं की। ग्रामीणों की पुरानी मांगों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा :

  • गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली पक्की सड़क का निर्माण होगा।
  • जलभराव की समस्या के समाधान हेतु नई पुलिया बनाई जाएगी।
  • सामाजिक कार्यों के लिए बारातघर की सौगात दी जाएगी।

सांसद ने कहा –

“विकास अब सिर्फ शहरों में नहीं, गांवों में भी दिखेगा। गांव विकास की धुरी बनेंगे।”

बुजुर्ग का बेकार पैर देखकर भावुक हुए सांसद, लखनऊ इलाज का दिया आदेश :

कार्यक्रम में जब एक बुजुर्ग ग्रामीण अपनी पैर की विकलांगता के साथ सहायता मांगने पहुंचा, तो सांसद भावुक हो उठे। उन्होंने अपने निजी सचिव को तत्काल आदेश दिया: “इसका इलाज SGPGI लखनऊ में कराओ, सारा खर्च मेरी तरफ से होगा।”

मंच पर रही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की ताकतवर मौजूदगी

इस ऐतिहासिक जनसंवाद कार्यक्रम में जिले और तहसील के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से: विधायक बाबूराम पासवान (129-पूरनपुर विधानसभा), जिला महामंत्री महादेव गाईन(भाजपा), ग्राम प्रधान सतीश गिरी, भाजपा नेता रितुराज पासवान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह तथा विद्युत, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज व प्रशासनिक विभागों के अधिकारीगण सभी ने मौके की संवेदनशीलता को समझा और समस्या समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने की बात कही।

ग्रामीण बोले – आज राजनीति नहीं, सेवा देखी है

एक बुजुर्ग महिला ने कहा – “पहली बार देखा कि नेता मंच से उतरकर खेत तक आया, और बिना रुके आदेश दिए। अब उम्मीद है कि बिजली भी सुरक्षित होगी, और गांव भी आगे बढ़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे