
Pilibhit: आम आदमी पार्टी ने पाकिस्तान के साथ बिना किसी ठोस लक्ष्य के युद्धविराम करने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर जोरदार विरोध किया है। बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने नौगवां फ्लाईओवर पर ‘ह्यूमन बैनर’ के जरिए प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आप नेताओं ने कहा कि भारतीय सेना के पास पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस लेने का सुनहरा अवसर था, जिसे प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में गंवा दिया। इस फैसले को देश के साथ बड़ा धोखा बताया गया।
जिला महासचिव एडवोकेट संजय कुमार ने कहा कि इतिहास में एक ओर भारतीय सेना का पराक्रम दर्ज होगा तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की कायरता भी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पूरा देश एकजुट होकर सेना के साथ खड़ा था, तब प्रधानमंत्री ने बिना किसी ठोस उपलब्धि के युद्धविराम क्यों कर दिया? उन्होंने आरोप लगाया कि यह निर्णय अमेरिकी दबाव में लिया गया और इससे भारत की रणनीतिक स्थिति को नुकसान हुआ है।
पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी विनोद भारती ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान को सबक सिखाने का बड़ा मौका था, लेकिन प्रधानमंत्री ने यह मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा कि भारत-पाक के मामले में सीजफायर की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलना हर भारतीय के लिए अपमानजनक है।
सदर विधानसभा अध्यक्ष ओपी शास्त्री ने कहा कि जब पूरा देश, सभी राजनीतिक दल और युवा सेना के समर्थन में थे, उस समय युद्धविराम का निर्णय चौंकाने वाला है। उन्होंने इसे राष्ट्र के साथ विश्वासघात करार दिया।
कार्यक्रम में जिला महासचिव एड. संजय कुमार, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राम सिंह सोनकर, पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विनोद कुमार भारती, पराग मिश्रा, बाबू राम, प्रेमनारायण सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :
डेलिगेशन लिस्ट में शशि थरूर का नाम भड़की कांग्रेस, बोली- ‘पहले नहीं था नाम, भाजपा ने फूट डालने के लिए किया’
https://bhaskardigital.com/congress-angry-over-shashi-tharoor-name-in-delegation-list/
लखनऊ में AAP का प्रदर्शन, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘POK वापस लो’ के लगाए नारे, इरम रिजवी हाउस अरेस्ट
https://bhaskardigital.com/aap-protest-lucknow-slogans-of-down-with-pakistan/
लोंगेवाल युद्ध की कहानी… जब 120 भारतीय जवानों ने 4000 पाकिस्तानी सैनिकों को उलटे पैर लौटाया
https://bhaskardigital.com/story-of-longewala-war-120-indian-soldiers-4000-pakistani/