पीलीभीत : विधायक ने मन्दिर निर्माण के लिए दान किए 1 लाख 25 हज़ार रुपये

भास्कर ब्यूरो

गजरौला , पीलीभीत। रविवार को विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने विधानसभा के बरी अलीगंज गांव स्थित पंचप्रयाग मन्दिर परिसर में एक नए भव्य मन्दिर का हवन पूजन कर शिलान्यास किया हैं।

ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने मंदिर के निर्माण की योजना तैयार की। और इस मंदिर के निर्माण के लिए अपने वेतन से 1 लाख 25 हजार रुपए की धनराशि सहयोग के रूप में देखकर मंदिर के निर्माण की पहल की है।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मन्दिर के नीव में पहली शिला रखी। बड़ी संख्या में आए सनातन समाज के लोगों के साथ मंदिर के नवनिर्माण में यथाशक्ति सहयोग का संकल्प लिया। जिसके बाद समाज के विभिन्न लोगों ने भी स्वेच्छा से आगे आकर मंदिर के निर्माण में सहयोग करने का संकल्प लिया।

इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विधायक स्वामी प्रवक्तानंद का आभार व्यक्त किया। इससे पहले भी विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के कई धार्मिक स्थलों को जीर्णोद्धार और कायाकल्प के लिए सहयोग राशि देखकर मंदिरों का कायाकल्प कराया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर