पीलीभीत : लव जिहाद मामले में गायब नाबालिग कश्मीर से हुई बरामद

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा कई दिनों से गायब नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगा है। हिजामं ने नाबालिग का ब्रेनवाश करने का आरोप लगाया है। पुलिस को कश्मीर से नाबालिग मिली है। गैर समुदाय के चार लोगों के नाम भी नाबालिग के पिता ने एसपी को भेजे प्रार्थना पत्र में शामिल किये है। उसने बताया है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को तीन जुलाई की शाम को घर के बाहर रास्ते से गैर समुदाय के चार युवक बहला-फुसलाकर गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। जिसमें पुलिस ने अपने मनमाने ढंग से मुकदमा दर्ज कर किया और गैर समुदाय के आरोपियों को अज्ञात में दर्शाया दिया।

एसपी के आदेश पर बिलसंडा पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा

हिजामं कार्यकर्ता इस मामले में सीओ बीसलपुर से भी मिले। एसपी से भी इस संबंध में बात की। कार्यकताओ ने कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए बिलसंडा पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाएं है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व आरोपी नीरज एवं अन्य अज्ञात युवको के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। लेकिन कार्रवाई करने से बचने का आरोप पुलिस पर लग रहा है।

बयान- सतीश चन्द्र शुक्ल, सीओ बीसलपुर
किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा गया है, बाद में उसके बयान होंगे। जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें