
पूरनपुर,पीलीभीत। केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद पूरनपुर के स्वामी एजुकेशन महाविद्यालय पहुंचे। जहां केंद्रीय मंत्री ने कई विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे। टेबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मंत्री जितिन प्रसाद ने बच्चों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सभी को मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के छात्र ही देश का भविष्य हैं।
बता दें कि पूरनपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर, उनके पति और भाजपा नेता गुरभाग सिंह, और महाविद्यालय के संरक्षक सरदार भजन सिंह ने केंद्रीय मंत्री को अमृतसर गुरुद्वारे का फोटो भेंट किया।
केंद्रीय मंत्री ने महाविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक कोर्स की कक्षाएं शुरू करने पर भी जोर दिया। इलेक्ट्रॉनिक कोर्स शुरू होने से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. गुरभाग सिंह ने भी इलेक्ट्रॉनिक कोर्स के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद लगातार पीलीभीत के विकास कार्यों के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर विधायक बाबू राम पासवान, संजीव प्रताप, प्रफुल्ल मिश्रा, सरोज बाजपेई, मनोज पासवान, आदित्य मोहन बीरु, जसबीर सिंह, अंशु गुप्ता, रवि यादव, सुमित शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।