पीलीभीत: तहसीलदार की रिपोर्ट पर पूरनपुर पहुंचे खनन निरीक्षक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। अवैध खनन की रिपोर्ट भेजे जाने पर खनन निरीक्षक ने पूरनपुर पहुंचकर जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों ने अग्रिम कार्रवाई की तैयारी कर ली है। तहसील कलीनगर और पूरनपुर की नहर हरदोई ब्रांच व खारजा से बड़ी मात्रा में रेत का अवैध खनन होता है। तहसीलदार ध्रुव नारायण की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल के जरिए सुपर मार्केट के साथ कर्बला मार्ग पर भंडारण की गई बालू को जप्त कर लिया था। मामले की रिपोर्ट जिला खनन निरीक्षक अनुराग वर्मा को भेजी गई थी, शुक्रवार को उन्होंने पूरनपुर रामलीला मैदान में किए गए स्टोर का जायजा लिया और अग्रिम कार्रवाई के विषय पर तहसीलदार से चर्चा की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु