
पूरनपुर, पीलीभीत। सब्जी बाजार के लिए छोड़ी गई भूमि पर अवैध निर्माण के विरोध में चंदिया हजारा कल्याण समिति की ओर से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। समिति के लोगों ने बाजार से अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
बुधवार एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि गांव चंदिया हजारा में वर्षों पूर्व किसानों व क्षेत्रीय काश्तकारों की सुविधा के लिए सब्जी बाजार की भूमि छोड़ी गई थी। इस भूमि पर चंदिया हजारा के अलावा राहुल नगर, ढक्का चांट, खिरकिया बरगदिया के लोग वर्षों से सब्जी की बिक्री कर जीविका चलाते आ रहे हैं। आरोप है कि गांव के ही दबंगों द्वारा बाजार की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। दबंग उसपर पक्का निर्माण कर रहे हैं। इससे सब्जी विक्रेताओं को भारी असुविधा और क्षति हो रही है। दबंगों ने रातों रात कई पक्के निर्माण करा लिए हैं। विरोध करने कर सब्जी विक्रेताओं से लड़ाई झगडे पर उतारू हो जाते हैं।
चंदिया हजारा व्यापार कल्याण समिति के लोगों ने बाजार से अवैध अतिक्रमण हटवाने और पक्का निर्माण रुकवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में समिति अध्यक्ष गगन सरकार, शिवम भदौरिया, सोमेन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : New GST Rules : जीएसटी में बदलाव के बाद पीएम मोदी ने लिखा संदेश, कहा- ‘आम लोगों के लिए ये राहत वाला कदम’