
पीलीभीत। जनपद के एक पशु चिकित्सालय में दवाइयां खत्म हो चुकी हैं और आने की कोई उम्मीद नहीं है, यह हम नहीं कह रहे बल्कि एक डॉक्टर ने पर्चा दीवार पर लगा कर व्यवस्था की पोल खोल दी है, फिलहाल यह पर्चा चर्चा का विषय बना हुआ है।
जनपद की तहसील पूरनपुर में पशु चिकित्सालय की दीवार पर लगाया गया पर्चा पशुपालकों के लिए रेड सिग्नल की तरह है, इसमें डॉक्टर साहब बता रहे हैं कि कुत्ता और बिल्लियों की दवाई अस्पताल से खत्म हो गई है। पर्चा देखकर जिज्ञासा हुई कि आखिर अस्पताल में ऐसा क्या हो गया कि डॉक्टर साहब को दीवार पर पर्चा चस्पा करना पड़ गया, अस्पताल है दवाइयां खत्म भी होती हैं और आई भी हैं, लेकिन कोई भी चिकित्सा इस तरह का पर्चा नहीं लगता।
इस पर्चे के पीछे बड़ी वजह बताई जा रही है, यह भी कहा जा रहा है कि शहर में अधिकतर लोग कुत्ता और बिल्ली को पालते हैं तो इनका टीकाकरण भी कराया जाता है, जिससे बचने के लिए डॉक्टर साहब यह हथकंडा अपना रहे हैं। दूसरी एक बात और पता चली कि अगर कोई कुत्ता- बिल्ली का टीकाकरण कराने के लिए गलती से अस्पताल में पहुंच जाता है तो उसको बाहर से दवा लाने के लिए कहते हैं और चेतावनी के तौर पर पहले से ही दीवार पर यह पर्चा लगा हुआ है। फिलहाल डॉक्टर साहब कि इस हरकत के बाद पशु चिकित्सालय में व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कुत्ता बिल्ली शौकीन लोग पालते हैं इसलिए चिकित्सालय में दवाई उपलब्ध नहीं है।
डॉ अरविंद कुमार, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी