नहर में उतराता मिला तेंदुए का शव, वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

  • संदिग्ध अवस्था में तेंदुए का नहर में उतराता मिला शव
  • सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस

भास्कर ब्यूरो

गजरौला। पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के बंजरिया गांव गोधन देव के पास से गुजरने वाली नहर में एक तेंदुए का शव देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं वन विभाग के हाथ पांव फूल गए सूचना मिलने पर सामाजिक वानिकी और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। सामाजिक वानिकी की टीम ने तेंदुए के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली को भेज दिया।

शुक्रवार को गजरौला थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के गोधन देव स्थल के पास एवं माला जंगल से नजदीक से गुजरने वाली नहर में एक तेंदुए का शव संदिग्धावस्था में देखा गया। तेंदुए के शव देखे जाने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। तेंदुए के शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सामाजिक वानिकी एवं पुलिस को दी जिस पर सामाजिक वानिकी एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सामाजिक वानिकी की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरबीआरआई बरेली को भेज दिया। तेंदुए की मौत कैसे हुई इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी।

इधर, शेर सिंह डिप्टी रेंजर सामाजिक वानिकी ने बताया कि सूचना मिलने पर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे तेंदुआ का शव नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए आरवीआरआई बरेली भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई