पीलीभीत: दुकान में नकाब लगाकर लाखों की चोरी, मचा हड़कंप

भास्कर ब्यूरो

  • डेढ़ लाख की नकदी सहित कीटनाशक दवाएं लेकर चोर फरार

दियोरिया कलां,पीलीभीत। बीती रात अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख की नकदी सहित कीटनाशक दवाएं लेकर फरार हो गए, चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही चौराहे पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। फिलहाल चोर पहुंच से दूर हैं और लोगों में वारदात को लेकर दहशत बनी हुई हैं।

कोतवाली क्षेत्र के गांव दियोराजपुर निवासी रामबीर सिंह रंभोजा चौराहे पर दुकान है जिसमें सीमेंट के साथ साथ कीटनाशक दवाएं भी बिक्री करते हैं। रामबीर सिंह गांव दियोराजपुर में रहते हैं, गुरुवार शाम रोज़ की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए सुबह उठकर जैसे ही दुकान खोलने गये देखा कि पीछे की तरफ से नकब लगाकर चोरी हुई है। चोरों ने दुकान में रखी अलमारी तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए की नकदी और दुकान में बिक्री के लिए रखी कीटनाशक दवाएं गायब थीं, चोरी की सूचना मिलते ही आस-पास के तमाम दुकानदार मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना दियोरिया कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया कि रंभोजा चौराहे पर दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया है, दुकान स्वामी की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई