
गजरौला, पीलीभीत। बीती रात एक बड़े सड़क हादसे में गाड़ी पूरी तरह खत्म हो गई है। दुर्घटना में एक महिला की मौके पर मौत हुई है जबकि दो लोग भी रूप से घायल है।
दुर्घटना में जिस महिला की मौत हुई है उसको पूरनपुर के चावल उद्योग जसवंती राइस मिल के मालिक की बहू बताई जा रही है।
महिला की थाना गजरौला कलां क्षेत्र में पीलीभीत नेशनल हाईवे 730 पर पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। बच्चा और पति घायल है। बताया जा रहा है कि परिवार देहरादून से दवाई लेकर पूरनपुर के लिए कार से जा रहा था, इस बीच गजरौला कला के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो वहां ढाबा के पास एक ट्रक खड़ा था, जिससे हादसा हुआ।
दुर्घटना में महिला प्रियंका की मौत हो गई और बच्चा और पति तनुज गंभीर रूप से घायल है। जहां जिला अस्पताल से तनुज को दिल्ली रेफर कर दिया है। गजरौला थाना अध्यक्ष जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे, घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।