पीलीभीत: इफको नैनो यूरिया व डीएपी पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

पीलीभीत। नैनो प्लस यूरिया और डीएपी को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई। विकासखंड बरखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम के सैकड़ो लोग शामिल हुए। 

कार्यक्रम में सचिवों को संबोधित करते हुए इफको उप महाप्रबंधक लखनऊ एस पी सिंह ने इफको नैनो यूरिया प्लस व नैनो डीएपी के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि उर्वरकों का प्रयोग आधा करके नैनो का प्रयोग किसानों को समृद्ध बनाएगा। इनके प्रयोग से खेती की लागत में कमी आयेगी ,उत्पादन में वृद्धि होगी व पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा।

डीएपी की बुवाई के समय बीज उपचार, जड़ उपचार और पहले छिड़काव पर प्रशिक्षण दिया। जनपद के उप महाप्रबंधक बृजवीर सिंह ने कहा कि समितियों पर नैनो उर्वरकों के लिए बिक्री की रणनीति तैयार है। समिति सचिवो की POS मशीन समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। डॉ प्रदीप कुमार सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता पीलीभीत ने सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा

कि समितियां अब नैनो यूरिया प्लस का स्टॉक 20% नाइट्रोजन के साथ उपलब्ध है। उसे 31 अगस्त से पूर्व प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करेंगे। समितियां इफको के भुगतान की प्रक्रिया POS मशीन से बिक्री एवं प्रत्येक समिति अपने सदस्य किसानों और क्षे‌त्र के किसानों को संघनता से नैनो यूरिया प्लस की बिक्री होगी। कंप्यूटरीकरण बैलेंस सीट और भुगतान व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई।

कार्यक्रम में अपर जिला सहकारी  अधिकारी रामदयाल पांडे सहायक, लाल सिंह बीसलपुर एके गुप्ता, इस मौके पर रामदयाल वर्मा सचिव गजरौला समिति को समय से और अधिक मात्रा में नैनो उर्वरकों की बिक्री के लिए सम्मानित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें