Pilibhit : छप्परपोश घर में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर राख

भास्कर ब्यूरो

  • ग्रामीणों की मदद बमुश्किल आग पर पाया गया काबू
  • राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर किया नुकसान का आकलन

Puranpur, Pilibhit : गांव से बाहर खेत में स्थित ग्रामीण के छप्परपोश घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से घर में रखा हजारो रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने आग से हुए नुकसान का आंकलन किया।

कलीनगर तहसील क्षेत्र के मथना जप्ती के मझरा रानीगंज निवासी शंकर लाल बीते तीन वर्ष से गांव में आबादी से कुछ दूर स्थित खेत में झोपड़ी डालकर परिवार सहित निवास कर रहे थे। दंपति किसी काम से गांव गए हुए थे। संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक झोपड़ी में आग लग गई। कुछ ही देर में छप्पर पोस्ट घर और उसमें रखा सामान धू-धू कर जलने लगा। आग तेज लपटों को देख ग्रामीणों में खलबली मच गई। घटना की जानकारी पर आस-पड़ोस के दर्जनों ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों की मदद से आप पर किया काबू पाया जाता इससे पहले छप्पर पोस्ट घर में रखी चारपाई, कपड़े, बिस्तर, बोरी में रखा अनाज, अलमारी, आग से हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया।

छप्पर पोश घर जलने से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। ग्रामीण की ओर से सूचना राजस्व प्रशासन को दी गई। हल्का लेखपाल अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन किया। कलीनगर एसडीएम महिपाल सिंह ने बताया कि सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया है। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें