
Pilibhit : जनपद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास ने ब्लॉक पूरनपुर में डिजिटल रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 100 कार्यालयों का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक है।
विकासखंड पूरनपुर के अंतर्गत 100 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ग्राम संगठन/सीएलएफ के कार्यालयों का एक साथ शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के पंचायत भवन में राधे-राधे ग्राम संगठन के कार्यालय की स्थापना के मौके पर उपस्थित रहे, जबकि शेष 99 ग्राम पंचायतों के कार्यक्रमों को डिजिटल माध्यम से कनेक्ट कर शुभारंभ किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने समूहों की दीदियों को आजीविका से जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही ग्रामीणों से संवाद कर विकास कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, प्रोबेशन एवं अन्य विभागों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सुल्तानपुर के पंचायत भवन का निरीक्षण किया और उसकी प्रशंसा की।
इस खास मौके पर हेमंत कुमार डीसी मनरेगा, अजीत सिंह उपजिलाधिकारी पूरनपुर, तहसीलदार आशीष गुप्ता, संयुक्त खंड विकास अधिकारी संजय यादव, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान व समूह की महिलाएं शामिल रहीं।












