पीलीभीत: कार सवार आधा दर्जन दबंगों ने चार बसों में की तोड़फोड़

  • लोहे की राॅड से बसों के शीशे तोड़े

भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर, पीलीभीत। बुधवार तड़के पूरनपुर- खुटार मार्ग पर बसों के संचालन को लेकर लेकर विवाद हो गया। कार सवार आधा दर्जन लोगों ने सवारियां लेकर जा रही पांच बसों में तोड़फोड़ की। विरोध पर बस चालको की पिटाई लगा दी। आरोप है कि कार सवारों ने बसों के इंजन में चीनी और ईंट पत्थर डाल दिए और भाग गए। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। कार्रवाई के लिए बस चालक ने पुलिस को तहरीर दी है।

बुधवार सुबह देहरादून से पांच निजी बसें सवारियां लेकर पलिया जा रही थी। पूरनपुर खुटार मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक कार सवार मोहनपुर जप्ती चौराहे पर पहुंच गए। बसों को रोक कर और उनमें तोड़फोड़ की। आरोप है कार सवारों के पास लाठी डंडे और धारदार हथियार भी थे। उन्होंने सभी बसों के शीशे तोड़ डाले। अचानक तोड़फोड़ से चालक और यात्री दहशत में आ गए चीख पुकार मच गई। विरोध करने पर कार सवारों ने बस चालकों की पिटाई लगाई।

तड़के हुई घटना से अफरा तफरी मच गई। आरोप है कि ने पांच बसों के इंजन में कार सवारों ने ईंट पत्थर और चीनी भर दी। बताया जा रहा मारपीट करने वाले दूसरी बसों के संचालक हैं, जोकि खुटार मार्ग पर इन बसों के संचालन का विरोध कर रहे थे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बस चालक ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। इसमें लूटपाट का भी आरोप लगाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई